हरिद्वार पुलिस की अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही
{1} थाना झबरेड़ा पुलिस ने वांछित अभियुक्त परमजीत उर्फ राहुल निवासी रतन खेड़ी बडगांव, सहारनपुर, उ0प्र0 को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही शांतिभंग में झबरेडा निवासी अभियुक्त सुमित व अंकुर के विरुद्ध 151 CRPC के तहत कार्यवाही की गई।
{2} कोतवाली रुड़की पुलिस ने वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वारंटी अभियुक्त अफजाल निवासी ढडेरा व अकरम निवासी खंजरपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
{3} थाना सिडकुल पुलिस ने अभियुक्त सोनू निवासी अन्नेकी को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
{4} थाना खानपुर पुलिस ने वारंटी अभियुक्तगण पंकज, मौसम व मोनू निवासीगण करणपुर, खानपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें:- दो बहने करती थीं गौमांस की सप्लाई; फेसबुक पर मिलता था आर्डर