सहारनपुर
सहारनपुर अंम्बेहटा चौकी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की।
अंम्बेहटा चौकी क्षेत्र के पेट्रोल पंप कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसको लेकर पुलिस तुरंत सहारनपुर अस्पताल पहुंची जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हायर सेंटर में पहुंचने के बाद घायल के शरीर से ब्लड ज्यादा बहने के कारण हालत नाजुक बनीं हुई थी।
डाक्टरों ने हालत ने ब्लड चढाने की बात कही जिस पर तुरंत अंम्बेहटा चौकी इंचार्ज क्षतिज कुमार व सिपाहियों राहुल राणा, ब्रजवीर राणा ने अपना रक्त देकर घायल संजय शर्मा की जान बचाई जहां एक तरफ पुलिस को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता परंतु पुलिस दिन रात जनता की सेवा के लिए लगी रहती है।
आज पुलिस कर्मियों द्वारा एक जीवन बचाने के लिए रक्त भी दिया जिससे एक जिंदगी बच गई और सहारनपुर पुलिस की चारों तरफ सराहना हो रही हैं।
यह भी पढ़ें:- रजपुरा विकासखंड के गांव पबसरा में स्थित कस्तूरबा बाल विद्यालय का वी डी ओ रजपुरा ने किया निरीक्षण