मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से देश को शर्मशार करने वाली एक तस्वीर सामने आयी है। देश में पत्रकारों के दुर्दशा की यह तस्वीर मध्य प्रदेश के सीधी जिले से आ रही है जहां सीधी जिले की पुलिस ने पत्रकारों को थाने में बुलाकर अर्धनग्न अवस्था में खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उनका यह हश्र भाजपा के विधायक खिलाफ एक खबर चलाने के बाद किया गया है।
इस तस्वीर में एक पत्रकार कनिष्क तिवारी भी हैं वे बघेली में अपने यूट्यूब चैनल पर खबरें चलाते हैं। उनके चैनल के सवा लाख सब्सक्राइबर हैं। बताया जा रहा है कि वे न्यूज नेशन चैनल से भी जुड़े हुए थे।
खबरों के मुताबिक इन पत्रकारों ने भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ ख़बरें चलाई थीं जिससे शुक्ला नाराज़ थे। उनके कहने पर सीधी पुलिस ने कनिष्क और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और थाने पर बुलाकर उन्हें इस तरह से अपमानित किया। वहीं, पुलिस का कहना है कि ये लोग फर्जी आईडी से भाजपा सरकार और विधायकों के खिलाफ लिखते और ख़बरें दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें:- लड़कियों का यौन शोषण करवाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए PTC चैनल के एमडी