मोहाली।

‘पीटीसी मिस पंजाबण’ प्रतियोगिता की प्रतिभागी के देह शोषण के आरोप में पुलिस ने पीटीसी पंजाबी चैनल के प्रबंध निदेशक (एमडी) रबिंदर नारायण को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवती की शिकायत पर एमडी के खिलाफ केस दर्ज कर मोहाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी को ही जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

पीड़ित युवती ने 17 मार्च को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह वकालत की पढ़ाई कर रही है और कुछ समय पहले औद्योगिक क्षेत्र फेज-8-बी स्थित पीटीसी पंजाबी चैनल के दफ्तर में आयोजित मिस पंजाबण मेगा ऑडिशन में चुनी गई थी। इसके बाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उसे 10 मार्च को बुलाया गया। उनके अलावा अन्य सभी लड़कियों को चैनल की तरफ से एक निजी होटल में ठहराया गया, जहां रात 11 बजे तक शो की रिहर्सल चलती थी। ऑडिशन करवाने वाले व्यक्ति आपस में फर्जी नाम से एक-दूसरे से बात करते थे। इस बीच एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोपी प्रतिभागी लड़कियों को अपने स्टूडियो के गुप्त कमरे में अकेले बुलाते थे और अश्लील सवाल करने के साथ गंदी हरकतें करते थे। यहां उनकी आपत्तिजनक फोटो भी खींची गई ताकि उन्हें डराकर रखा जा सके।

कंटेस्टेंट ने यह भी आरोप लगाया है कि चैनल द्वारा हर साल कराने जाने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट की आड़ में मानव तस्करी हो रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, PTC नेटवर्क पर यह आरोप भी है कि चैनल में मिस पंजाबी कॉन्टेस्ट के नाम पर भोली-भली लड़कियाँ बुलाई जाती थीं और फिर बड़े-बड़े लोगों से उनका यौन शोषण करवाया जाता था।

पीटीसी नेटवर्क ने एमडी को हिरासत में लिए जाने को सियासी रंजिश करार दिया है। उधर, पीटीसी के एमडी ने आरोप लगाया है कि यह जाँच मीडिया पर हमला है। नारायण ने भगवंत मान सरकार पर मीडिया की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया। पीटीसी चैनल के प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में गठित एसआईटी पहले ही हमारे एमडी रबींद्र नारायण का बयान दर्ज कर चुकी है और एमडी ने भी जाँच में पूरा सहयोग किया है। साथ ही कहा कि पुलिस को सभी डीवीआर सौंप दिए हैं, जिन्हें देखने से साफ पता चलता है कि आरोप लगाने वाली लड़की हमारे साथ कभी जुड़ी ही नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *