चमोली।

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धु ने हेमकुण्ट साहिब एवं घांघरिया का हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने गोविन्द घाट से पुलना सड़क और पैदल मार्ग पर चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त हुई गोविन्दघाट से पुलना को जाने वाली सड़क को यात्रा से पूर्व ठीक करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने गोविन्दघाट गुरूद्वारा में पीडब्लूडी, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, जलसंस्थान तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। जिसमें उन्होंने यात्रा शुरू होने से पहले कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल, विद्युत लाइनों को जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीआरओ की सड़क पर हो रहे कटान को लेकर देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक ली जाएगी। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को मौके पर जाकर निर्माण कार्यों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा बीआरओ गेस्ट हाउस में कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों ने उन्हें कार्यों की अद्यतन स्थिति के बारे में अवगत कराया।

यह भी पढ़ें:- मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *