लालकुआ:
रिपोर्ट -विजय जोशी
ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार” सरकार के जनप्रतिनिधि जनमुद्दों पर हुए गयब।
लालकुआ क्षेत्र में लगातार की जा रही अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान”क्षेत्र में पानी के लिए मचा हाहाकार” प्रदेश में है भारतीय जनता पार्टी कि सत्ता।
प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी कि सरकार के दावे हुए फेल” घंटों की जा रही है क्षेत्र में विद्युत कटौती।
लालकुआ क्षेत्र में लगातार 4 से 5 घंटे की जा रही विद्युत कटौती से जनता में सरकार के प्रति है भारी आक्रोश” अंधेरे में चलेगी सरकार” जनता मांगे अपना हक
ये भी पढ़े: नदिया गैंगरेप मामला: सीबीआई टीम ने किया हंसकली का दौरा, आरोपी के घर से लिए फॉरेंसिक सैंपल
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आते ही होने लगी अघोषित विद्युत कटौती” भाजपा शासन में प्रदेश के उपभोक्ता को दी जा रही है मोटे दामों में विद्युत”फिर भी नही मिल रही लोगों को 24 घटें विघुत” वाहरी भाजपा सरकार।