देवबंद:

सड़क पर दौड़ रही कार अचानक पंक्चर होने के बाद बिजली के पोल और पेड़ से टकरा कर आग का गोला बन गई, हालांकि गनीमत रही कि कार में सवार एक ही परिवार बच्चों सहित सात लोग बाल-बाल बच गए। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर नियंत्रण पाया लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी।


गांव कुलसठ निवासी सुरेंद्र अपने पिता जिला सिंह व बहन प्रमीला और अपने पुत्रों मोनू, सोनू  एवं बहन के बच्चों चंदो और गोली के साथ गांव लखनौती स्थित दूसरी बहन के यहां भात देने को गया था। दोपहर तीन बजे के करीब लौटते हुए देवबंद-अंबेहटा मार्ग पर कार में पंक्चर हो गया और वह अनियंत्रित होकर पहले सड़क पर खड़े बिजली के पोल ओर उसके बाद पेड़ से टकरा गई।

ये भी पढ़े: बैसाखी स्नान पर हरकी पैड़ी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इस दौरान अचानक कार में आग लग जाने से कार में सवारो सहित सड़क पर आ जा रहे राहगिरों की भी चीखें निकल गई। किसी तरह सभी कार सवार कार से उतरे। लेकिन तब तक वह बिजली के खंबे और पेड़ से टकरा जाने के चलते घायल हो चुके थे। गनीमत यह रही कि वह जलती कार में नहीं फंसे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस दौरान कार में भयंकर लपटे देख राहगिरों ने फायर बिग्रेड को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाया। लेकिन कार तबतक जलकर खाक हो चुकी थी। इस दौरान कार सवार सभी घायलो को देवबंद स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वह घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *