लालकुआ:
रिपोर्ट-: विजय जोशी
हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र में बीती देर स्थानीय युवाओं ने हथियारों के दम पर की शराब दुकान पर लूटपाट “मौजूद दुकान के सेल्समैनों ने दी मामले में तहरीर”6 लाख रूपये नगदी सहित लाखों रुपए की शराब भी लुटकर ले गए लुटेरे युवक।
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र में हुई अग्रेंजी शराब कि दुकान में लूट की घटना के बाद मचा हड़कंप” लुटेरों युवकों ने शराब कि दुकान में जमकर किया तांडव”दुकान में रखी लाखों रुपए की शराब की बोतले तोड़ी” हथियारों के दम पर लूटी दुकान।
लुट कि घटना के बाद मौके पहुंची आबकारी विभाग कि टीम कर रही है मामले में जांच” कोतवाली पुलिस भी जुटी जांच में “दुकान पर मौजूद सेल्समैनों के अनुसार भागकर बचाई जान” 11 लाख से अधिक की लूट को युवाओं ने दिया अंजाम”
बीती देर रात पुलिस को घटना कि मिली है तहरीर ” पुरे मामले कि जा रही है जांच “मामले में दोषी पाए गए तो की जाएगी कानूनी कार्रवाई
–शांतनु पाराशर co लालकुआ
ये भी पढ़े: क्या भारत चौथी COVID लहर के कगार पर? दिल्ली, मुंबई सहित प्रमुख शहरों में बड़ी चिंता
