हरिद्वार।

थाना बहादराबाद की पुलिस टीम द्वारा गौकशी टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम मुस्तफाबाद मे गांव के नजदीक ही इरसाद के खेत मे कुछ व्यक्तियों द्वारा गोकशी की जा रही हैं इस सूचना पर नजदीकी पुलिस चौकी संतरशाह से उ0नि0 अकरम अहमद को मय का0 दिनेश व का0 अंकित को साथ लेकर सयुक्त टीम बनाकर ग्राम मुस्तफाबाद में मुखबिर के बताए अनुसार दबिश दी गई तो मौके से तीन अभियुक्त 1 इकराम पुत्र अब्बास। 2 सकील पुत्र दीन मोहम्मद। 3 सलीम पुत्र मंगता निवासीगण ग्राम मुस्तफाबाद, थाना बहादराबाद, हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया

जिनके कब्जे से लगभग 300 किलोग्राम गौ मांस, 1 गोवंश सिर, 4 गोवंश खुर, 1 गोवंश खाल व गोकशी के उपकरण बरामद हुए। जबकि उपरोक्त अभियुक्त गण के साथ गोकशी करने वाले निम्न 4 अभियुक्त गण मौके से गन्ने के खेत में फरार हो गए 1- आजम पुत्र असलम 2- अमजद उर्फ काला पुत्र असलम । 3- मुकर्रम पुत्र याकूब 4- भूरा पुत्र मुस्तकिम निवासीगण ग्राम मुस्तफाबाद, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बहादराबाद हरिद्वार पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया हैं।
गोवंश पुलिस टीम व थाना बहादराबाद पुलिस की सयुक्त टीम का विवरण:
उ0नि0 आशीष कुमार,उ0नि0 अकरम अहमद,का0 राजेन्द्र,का0 योगेश,का0 कुलदीप,का0 दिनेश,का0 अंकित शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *