भगवानपुर। थाना क्षेत्रान्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही/गोकशी के विरुद्ध अभियान के तहत थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक वाहन छोटा हाथी सं0- UP11BT- 2698 को रोककर चैक किया गया। जिसे सुशील पुत्र पालीराम निवासी गांव कुतुबपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर चला रहा था।इसके साथ बैठा मुर्तजा निवासी ग्राम सिकरौढा अचानक पुलिस को देखकर गाड़ी से उतरकर फरार हो गया शक होने पर उक्त छोटा हाथी को चैक किया गया तो छोटा हाथी में दो जिन्दा गाय क्रुरतापूर्वक रस्सी से बंधी होने पर सुशील उपरोक्त को मय वाहन छोटा हाथी व दो जिंदा गाय के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में पशु क्रुरता निवारण अधि0 व 6/11(2) उ0गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा इसका साथी मुर्तजा निवासी ग्राम सिकरोढा मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश किया ।अभियुक्त ने पुछताछ मे बताया कि मै और मेरा साथी मुर्तजा इन गायो को नक्कुड सहारनपुर से खरीद कर लाये थे। जिन्हे हम छोटा हाथी मे बांधकर गौकशी के लिये ग्राम सिकरोडा बेचने जा रहे थे ।
फरार अभियुक्त मुर्तजा निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर से एक छोटा हाथी सं0- UP11BT- 2698 ,दो जिन्दा गाय, एक नायलॉन की रस्सी बरामद की।
पुलिस टीम मे ये सभी लोग शामिल थेये सभी लोग शामिल थे
अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक,
उ0नि0 दीपक चौधरी,
का0 584 देवेन्द्र सिंह ,
का0 1291 संजय कुमार,
