रुद्रप्रयाग:
जिला मुख्यालय स्थित मराठा लाइट इन्फेंट्री की कैंटीन में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग लगने से कैंटीन मिलकर सभी सामान जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और सेना के जवानों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी तब तक कैंटीन में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने के दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी। करीब दो घंटे तक यहां वाहनों की आवाजाही बंद रही। वहीं इस अप्रत्याशितघटना के बाद घबराए हुए स्थानीय लोगों ने शहर से किसी दूसरी जगह आर्मी कैंटीन को शिफ्ट करने की मांग उठाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के बीच में पूर्व में भी कैंटीन में गैस लीक होने की घटना हुई थी ।और इस बार फिर से आग लगी है।
एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि आग की घटना को लेकर अधिकारिक जानकारी और सूचना जल्द ही सेना के अधिकारी देंगे। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर मौजूद तहसीलदार ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है।