कोटद्वार:
पुलिंडा मोटर मार्ग पर मोर्नींग वाक पर गए एक पुलिसकर्मी को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला इस दुखद घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी मनजीत सिंह रोज की तरह सोमवार सुबह अपने एक मित्र के साथ वाक के लिए गए थे। वह कोटद्वार पुलिंडा मार्ग पर वाक कर थे। सुबह करीब 6:00 बजे जब वह लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए मनजीत सड़क पर गिर पड़े।
इसी बीच वहां पहुंचे हाथी ने मनजीत पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।