हरिद्वार।

देवों की नगरी धर्म नगरी हरिद्वार में यूं तो स्पा सेंटरक्रॉस मसाज पार्लर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। लेकिन धर्म नगरी को कलंकित करने के लिए स्पा सेंटर, यूनी सेक्स सेलून की आड़ में क्रॉस मसाज के जरिए देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है।

ऐसा नहीं है कि प्रशासन स्पा सेंटरो के बारे में नहीं जानता मगर ऐसे यूनी सेक्स सैलून स्पा सेंटर पर कार्रवाई करने के बजाय प्रशासन द्वारा अनदेखी की जाति है इससे साफ जाहिर होता है कि स्पा सेंट्रो के आका प्रशासन को खुला चैलेंज कर रहे हैं सूत्रों की माने तो स्पा सेंटर चलाने वाले किसी ना किसी बड़े आकाओ के संरक्षण में रहते हैं।

बता दें कि शहर में जितने भी मसाज पार्लर स्पा सेंटर यूनी सेक्स सेलून चल रहे है वह सभी क्रॉस मसाज कि आड लेकर चल रहे है जबकि अभी तक किसी भी स्पा सेंटर को प्रशासन ने कोई अनुमति नहीं दी है
बावजूद उसके लड़को कि मसाज लडकियां कर रही है और उसी मसाज कक्ष मे अंदर कि हकीकत कि अगर जांच हो जाए तो कहानी कुछ और ही निकलकर सामने आएगी। लेकिन दुर्भाग्य कि ये मसाज पार्लर जिस तरह अवैध व गैरकानूनी ढंग से कार्य कर रहे है और किसी के खिलाफ प्रशासन कि कोई कार्यवाही नहीं उससे संदेह होता है कि जरूर इन्हे किसी आकाओं का संरक्षण प्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *