शामली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा नाबालिग से छेडछाड व जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के मामले में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना आदर्शमण्डी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ज्ञात हो कि आदर्शमण्डी क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग के साथ छेडछाड, मानसिक उत्पीडन व जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के संबंध में पीड़िता के परिजन द्वारा थाना आदर्शमण्डी पर तहरीर दाखिल की गई थी । दाखिल तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रभारी निरीक्षक आदर्शमण्डी को दिये गये थे । गिरफ्तार अभियुक्तो का एक साथी पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
