देहरादून।
उत्तराखंड में गर्मियों की छुट्टियों का लेकर संशय खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मावकाश के आदेश जारी कर दिए है। राज्य के स्कूलों में 31 मई से गर्मियों की छुट्टियां पड़ेंगी। आदेश के अनुसार राज्य के सरकारी स्कूलों में 1 जून से 5 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से ये आदेश जारी किए गए है।
शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें बहुत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। जिसमे 31 मई 2022 को अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों व समस्त शिक्षकों द्वारा तंबाकू निषेध संबंधित शपथ ली जाएगी। जिसको देखते हुए समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून 2022 से 5 जुलाई 2022 तक रहेगा एवं 31 मई 2022 तक समस्त विद्यालयों में यथावत संचालन रहेगा।
ये भी पढ़े: बच्चों की हत्या कर फंदे से लटक गया पिता, ससुर को फोन कर कहा था- लाश आकर देख लेना।
