शासन ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को अग्रिम आदेशों तक राज्य सरकार का प्रवक्ता नामित किया ।
मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश जी की ओर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं, यंहा बताते चले कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की कैबिनेट में यह जिम्मेदारी तत्कालिक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक उठा रहे थे, औऱ अब वह प्रदेश के अध्यक्ष की भूमिका में हैं तो यह महत्वपूर्ण पद खाली चल रहा था,
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बीजापुर अतिथि गृह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ धनसिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट की। पक्ष एवं विपक्ष इस मुलाकात के अपने अपने अनुसार सियासी मायने समझ रहे हैं,
