मुख्यमंत्री तीरथ सिँह रावत ने सचिवालय में सुराज व सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए

उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को सरकारी सेवाएं समय से एवं गुणवत्ता पूर्वक मिल सके इसके लिए तेजी से प्रयास किए जाएं। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि सिटिजन सेंट्रिक सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन किया जाए। 

मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुभागों के निरीक्षण की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने से कार्य में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस, ई-कैबिनेट आदि का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके, इसके लिए मंत्रीगणों के स्टाफ को भी ट्रेनिंग उपलब्ध करायी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने डार्क विलेजेज में मोबाईल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने हेतु तेजी से कार्य किए जाने के निर्देश दिए

राज्य सरकार की ओर से प्रदेशवासियों के लिए अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना प्रारंभ की गई

इस योजना के तहत पांच लाख रूपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा राज्य के लोगों को दी जा रही है। आयुष्मान भारत/अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में निःशुल्क चिकित्सा लाभ के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य का गोल्डन कार्ड बनाना अनिवार्य है। गोल्डन कार्ड किसी भी नजदीकी सेवा केंद्र पर 10 मार्च से 31 मार्च 2021 तक बनवा सकते हैं

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की स्वीकृति के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री  ने विभिन्न सड़क मार्गों के सुधारीकरण की स्वीकृति के साथ ही जिला सहकारी बैंक की नई शाखायें खोलने हेतु अनुपूरक माध्यम से चार करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *