रिपोर्ट- मुकेश राणा।
हरिद्वार।

शहर की निरंतर बिगड़ती, लड़खड़ाती एवं लचर यातायात व्यवस्था पर चिंता एवं रोष प्रकट करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी एवं आम आदमी पार्टी नेता सचिन बेदी एडवोकेट ने कहा कि हरिद्वार शहर की जनता इन दिनों ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रही है।शहर की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह जाम लगने व उसमें फंसने से नगरवासियों के साथ- साथ यहां आने जाने वाले श्रद्धालुओं का भी बुरा हाल हो जाता है। वीकेंड पर भारी मात्रा में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्री वाहनों तथा बैट्री रिक्शाओ के कारण शहर में जाम की जो स्थिति बनती हैं उससे कोई अंजान नहीं है परंतु प्रशासन अंजान एवं मूक दर्शक बना हुआ है। शहर में जाम की स्थिति अब आम बात हो चुकी हैं। कभी-कभी तो यहां वाहन लेकर निकलना तो दूर की बात है पैदल चलना भी बड़ा मुश्किल हो जाता है। परंतु इस ओर शासन प्रशासन का भी कोई ध्यान नहीं है।

 

बस स्टैण्ड से लेकर पोस्ट ऑफिस तक भीड़ को नियंत्रित करते न तो कोई ट्रेफिक पुलिसकर्मी और न ही कोई संबंधित अधिकारी ही नजर आता है।जाम लगने की एक प्रमुख वजह यातायात नियमों का सुचारु रूप से क्रियान्वयन एवं सही प्रकार से पालन न करवा पाना भी है। सही मायने में इन दिनों शहर की यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है।

जनहित में शासन प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से अपील की जाती है,कि वह इस ओर गंभीरता पूर्वक विचार मंथन कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रेफिक पुलिस की तैनाती तथा शहर में जहां संभव हो सके वहां पर वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएं। ताकि आए दिन शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकें।

ये भी पढ़े: 👉पेंटागन मॉल के कैप्टन बार में लगी भीषण आग दमकल की गाड़ी मौके पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *