हरिद्वार।

पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं द्वारा कल दिनांक 31 मई, 2022 को राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ. महावीर  ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यसन से मनुष्य का जीवन पशु के समान हो जाता है। व्यसनयुक्त मनुष्य के जीवन में न तो कोई उत्साह रहता है, न ही कोई लक्ष्य। श्री महावीर जी ने कहा कि पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में तथा पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के दिशानिर्देशन में समय-समय पर नशामुक्त अभियान संचालित किए गए हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि स्वयं व्यसनमुक्त रहते हुए अधिक से अधिक लोगों को व्यसनमुक्त रहने के लिए प्रेरित करें।

इस वर्ष राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन एक विशेष नारे के साथ किया गया था- ‘उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए गांव जाएं’। राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उद्देश्य की पूर्ति के लिए पतंजलि के छात्र- छात्राओं ने उच्च अधिकारियों और शिक्षकों के साथ शपथ ली कि वे न तो तम्बाकू और उसके विभिन्न उत्पादों का प्रयोग स्वयं करेंगे और न ही किसी अन्य को इनका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। छात्र- छात्राओं ने पूरे दिन पोस्टर और रैलियों के माध्यम से राष्ट्रीय तंबाकू निषेध का प्रचार कार्य किया। 

 

कार्यक्रम में पूज्या साध्वी देवप्रिया, बहन ऋतम्भरा, श्रीमती प्रवीण पूनिया, स्वामी परमार्थदेव, श्रीमती आराधना कौल, डॉ. वैशाली गौड़, डॉ. संजय सिंह, डॉ. निधिष यादव, डॉ. आदित्य भार्गव, डॉ. अभिषेक भारद्वाज सहित पतंजलि विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

ये भी पढ़े: 👉साड़ियों के शोरूम में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, सात लोगो को बचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *