हरिद्वार।‌

भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में आम जनमानस को तमाम सुविधाएं मिल गए जिससे आम आदमी के जीवन स्तर में व्यापक सुधार आया है। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लक्ष्य को लेकर मोदी सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है। एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का भी कर्तव्य है कि मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन तक पहुंचाने का कार्य करें। ताकि कोई भी गरीब परिवार सरकारी लाभ से वंचित न रह सके। ‌ उन्होंने कहा भारत सरकार की ओर से 31 मई से लेकर 15 जून तक पखवाड़ा चलाया गया है। जिसमें पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे।

जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार ऐतिहासिक कार्यों को करते हुए 8 वर्ष पूर्ण सफलता के साथ पूरे कर रही हैं तो देश का आत्मविश्वास देशवासियों का खुद पर भरोसा भी अभूतपूर्व है आज दुनिया भर के वैश्विक मंचों पर हमारे देश की ताकत बढ़ी है मोदी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाडा मना रही है। यह सिर्फ कार्यक्रम ही नहीं अपितु हजारों लाखों कार्यकर्ताओं के सहयोग से अंतिम पायदान तक बैठे उस व्यक्ति तक मदद पहुंचाना है ताकि वह भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें डबल इंजन की सरकार केंद्र में मोदी  के नेतृत्व में एवं प्रदेश में माननीय धामी  के नेतृत्व में जिस तरह से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है और जन कल्याणकारी योजनाओं से व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने का काम कर रही है|

 

भारत सरकार ने अभी तक लगभग 2 करोड 39लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराएं हैं देश के गरीबों को जिनमें खासकर महिलाएं थी अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पिछले 8 वर्षों में 45 करोड़ से अधिक जनधन खाते खुलवाए हैं बल्कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय ही सरकार ने इन खातों के माध्यम से आम जनमानस को आर्थिक मदद पहुंचाने का कार्य किया है जनधन ने बिचौलियों का पूरा खेल ही खत्म कर दिया है यह भी अपने आप में ऐतिहासिक कार्य है आज माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने गरीबों को सहारा दिया है महिलाओं में सुरक्षा और आत्मसम्मान के भाव को जागृत किया है युवाओं में अपार ऊर्जा का संचार किया है किसानों का विश्वास जगाया है और आम नागरिक के भरोसे को जीतने का काम किया है|

 सब योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम, खेलो इंडिया योजना, पीएम कौशल विकास योजना, डिजिटल भारत आत्मनिर्भर भारत, नमामि गंगे स्वच्छ गंगा संरक्षण मिशन, संपत्ति कार्ड ,किसान क्रेडिट कार्ड ,प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, वन रैंक वन पेंशन जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है जिस तरह से देवभूमि का विमर्श बदला है अब लोग इंफ्रास्ट्रक्चर की सड़क की गरीबों की बात कर रहे हैं यह सब जनता के विवेक से चुनी हुई भाजपा सरकार के द्वारा ही संभव हो पा रहा है जनपद हरिद्वार के क्रम में बात करें तो इन योजनाओं के साथ-साथ अन्य कई प्रमुख कार्य हुए हैं जैसे मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य प्रगति पर है, कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई की कमी को देखते हुए चिकित्सालयो में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हुआ है|

हरिद्वार शहर में भूमिगत गैस सप्लाई के साथ-साथ बिजली के तारों से मुक्त करते हुए अंडर ग्राउंड तार डालकर विद्युत सप्लाई की जा रही है, हरिद्वार शहर को जाम से बचाने के लिए रिंग रोड के कार्य का प्रथम चरण शुरू हो चुका है, रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लक्सर से हरिद्वार डबल लेन करने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक लाइन भी शुरू की गई है, हरिद्वार को फोरलेन हाईवे से जोड़ दिया गया है, उत्तरी हरिद्वार में डिग्री कॉलेज जैसे अनेकों कार्य भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास के क्षेत्र में किए जा रहे हैं आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी जनपद में विकास कार्यों को कर नए आयाम स्थापित करेगी। आज की पत्रकार वार्ता में में जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, जिला महामंत्री विकास तिवारी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी एवं प्रेस संयोजक लव शर्मा उपस्थित रहे|

ये भी पढ़े: 👉तोते ने महिला को मम्मी कहकर बुलाया, कर रहा चाय की डिमांड, Video में देखें दोनों के बीच हुई ऐसी बातचीत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *