वाराणसी।
अनंत विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर उन्हें विश्वेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने से रोकने का आरोप लगाया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा जब तक उन्हें जलाभिषेक नहीं करने दिया जाएगा उनका अनशन चलता रहेगा।
बताते चलें कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए शनिवार को ज्ञानवापी जाने वाले जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पुलिस कमिश्नर को पत्र देकर अनुमति भी मांगी थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें केदार घाट स्थित श्री विद्यामठ से बाहर निकलने से रोक दिया। इससे नाराज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मठ के दरवाजे पर ही धरने पर बैठ गए है। उन्होंने कहा कि जब
तक हम दर्शन-पूजन नहीं कर लेते,
तब तक हम अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे।
ये भी पढ़े: 👉 जानलेवा बना आंधी तूफान, चलती बाइक के ऊपर पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत।
