लक्सर।

हरिद्वार जिले के लक्सर में आंधी तूफान ने एक युवक की जान ले ली। युवक सुबह तड़के बाइक से जा रहा था। इसी दौरान तेज आंधी तूफान से पेड़ टूटकर गिर गया। पेड़ टूटकर बाइक के ऊपर गिरा।

पेड़ के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई।

देर रात आई तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पेड़ के नीचे दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 25 वर्षीय युवक का नाम सुमित है जो लक्सर के बीजोपुरा गांव का निवासी है। पुलिस ने सुमित के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

देर रात अचानक तेज आंधी तूफान चलने लगा. सुमित बीजोपुरा गांव से सुल्तानपुर अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। सुबह करीब 4 बजे वो सुल्तानपुर से घर के लिए निकला। जैसे ही वो लक्सर में चौधरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। अचानक तेज आंधी से सड़क किनारे खड़ा पेड़ भरभराकर गिर पड़ा. पेड़ सीधे चलती बाइक के ऊपर गिरा। इससे बाइक चला रहा सुमित पेड़ के नीचे दब गया।

पेड़ गिरते ही सुमित की दर्दनाक मौत हो गई। लक्सर चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि सुमित के सिर में गहरी चोटी आई थी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं युवक की मौत से परिजनों में शोक की लहर है। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। 

ये भी पढ़े: 👉अपनी ही पत्नी की हत्या करके आनन-फानन में पत्नी का कर दिया था अंतिम संस्कार, खुद किया आत्मसमर्पण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *