हरिद्वार।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण व मानव उत्थान समिति के तत्वाधान में प्रेमनगर आश्रम के सामने कावड़ पटरी पर पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि मानव को प्रकृति के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज के दिन बड़ी संख्या में लोग पौधरोपण करते है, ये भविष्य के लिए अच्छे संकेत है। लेकिन यह पौधरोपण महज आज के ही दिन न होकर रह जाये हमे इस बात का भी ध्यान रखना होगा।
उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ उसके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। श्रीशर्मा ने हरिद्वार-विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि पिछले वर्ष प्राधिकरण ने बड़े बड़े दावे कर कावड़ पटरी को ऑक्सीजन लेन बनाने की बात कही थी। लेकिन स्थिति आज भी जस की तस है। कावड़ पटरी पर पिछले वर्ष लगाए गए पौधे आज बिना खाद पानी के पूरी तरह मर गए है। दुर्भाग्य की बात यह है कि यहां हजारों लोग पौधे लगा रहे है वही सरकारी मशीनरी पौधे की हत्या कर रही है।
उन्होंने कहा कि कावड़ पटरी पर एक पर्यावरण प्रेमी द्वारा सिंहद्वार के पास वन वाटिका संरक्षित कर रखी थी, जो अब बिना पानी के पूरी तरह उजड़ गई है। कुछ बचे कूचे पौधों के एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा गंगाजी से पानी भरकर सींचा जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बिजली विभाग ने लाइट काट दी थी, जिस कारण पौधों में पानी आदि की व्यवस्था सुचारू नही हो पा रही है।
संस्थापक अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने जिलाधिकारी से मांग की है जो सामाजिक संस्थाए आगे बढ़कर पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे है या करना चाहते है उन्हें जिम्मेदार विभागों द्वारा सुविधा दी जानी चाहिए। साथ ही मांग कि की सिंहद्वार के पास वन वाटिका में प्रतिदिन सिंचाई की व्यवस्था हो सके, इसके लिए लाइट लगवाई जाए।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमित शर्मा ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, सचिन कौशिक,सुनील प्रजापति,संगीत मदान, प्रवीण शर्मा, मनोज मेहता,विनोद दास आदि मुख्य थे।
ये भी पढ़े: 👉 रामभक्त बालाजी का धाम ट्रस्ट मंदिर में मूर्तियां स्थापना कार्यक्रम के प्रारंभ में बड़ी धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा ।
