सहरसा।

सहरसा जिलें का सिमरी बख्तियारपुर आम की खुशबू के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चित है।यहाँ के वृंदावन बगीचे में लगे आम खासकर गुलाबखास की डिमांड विदेश सऊदी अरब, बांग्लादेश तक है।लोग सन्देश के तौर पर एक जगह से दूसरे जगह भेजते है।

 

सहरसा जिलें का सिमरी बख्तियारपुर के गुलाब खास आम की खुशबू देश ही नहीं विदेशों तक पहुँचती है।खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैशर के पूर्वजों द्वारा लगाए गए 100 वर्ष पुराने वृंदावन बगीचा तकरीबन 52 बीघा में फैला हुआ है।इस बगीचे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहाँ आते है।इस वर्ष भी आम का मौसम आते ही लोगों को वृंदावन बगीचे के गुलाब खास आम की खुशबू का एहसास होने लगा और लोगों का जुंबा गुलाब खास आम का टेस्ट खोजने लगा।

इस बार सहरसा बाजार की बात करते तो ये आम 140 से 150 रुपये प्रति किलों तक बिक रहा है।हांलाकि आम के शौक़ीनबाज बता रहें की इस बार गुलाब खास आम का रेट पिछलें वर्षो के मुताबिक महँगा है।वहीं आम विक्रेता का कहना है की इस बार वृंदावन बगीचे में आम तो हुआ है लेकिन किसी कारण वश आम पेड़ में ही तेजी से सड़ कर नीचे गिर रहा है।जिसके कारण आम का रेट इस बार महँगा है।और उम्मीद लग रहा है की इस बार आम महँगा ही बिकेगा।

ये भी पढ़े: 👉 खबरें समाज को निष्पक्ष नजरिया दे सकती है बशर्ते डिजिटल पत्रकारिता में भरपूर ईमानदारी प्रस्तुत करें : आनन्द कौशल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *