अग्निपथ योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। भारत बंद को लेकर राज्यों की एजेंसियां चौकस हो गई हैं। रेलवे की संपत्तियों को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए जीआरपी आरपीएफ को सख्त ताकीदों के साथ मोर्चे पर लगाया गया है।

झारखंड में स्कूल बंद कर दिये गए हैं. बिहार यूपी में भी भारत बंद के दौरान सभी प्राइवेट सरकारी स्कूल कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बिहार में सोमवार को होने वाले सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार को भी कैंसिल कर दिया गया है। यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। कर्नाटक में भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए हैं. केरल में सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं। सरकार की कोशिश है कि ये भारत बंद बुरी तरह से असफल हो जाए।

सोशल मीडिया पर भारत बंद का मैसेज वायरल
केंद्र की ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच कुछ संगठनों ने आज यानी सोमवार (20 जून) को कथित तौर पर भारत बंद का आह्वान किया है। ऐसे संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।जिसके बाद राज्यों की पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया है। हरियाणा में बीते दिनों इस आंदोलन को लेकर कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। ऐसे में भारत बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नो हो, इसके लिए फरीदाबाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़े: 👉तीर्थ नगरी की बदहाल व्यवस्थाओं के लिए आखिर कौन है जिम्मेदार “सचिन बेदी”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *