रुड़की
मंगलौर क्षेत्र यूपी से सटा हुआ है। पुलिस को पिछले को काफी समय से बाइक चोरी कर उनके पार्ट्स बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया। पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की नातथूखेडी मे बिट्टू नाम आ व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने की फिराक मे है।
पुलिस मौक़े पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से बरामद बाइक की नंबर प्लेट की चालान मशीन पर डालकर जाँच की गई, तो उक्त नंबर टेक्टर ट्राली का मिला। उसके द्वारा बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। पूछताछ मे आरोपी द्वारा स्कूटी व अन्य बाइक और खुले हुये पार्ट्स बरामद कराये गये। साथ ही बताया की यह स्कूटी उसने द्वारिका दिल्ली से चोरी की थी।
इस सम्बंद मे पुलिस ने विभिन्न धराओ मे मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु कर दी। बिट्टू ने बताया की उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली आदि स्थानों से बाइक चोरी करके यहां लाता हैं और इनकी नंबर प्लेट बदलकर बेचता है। जो गाडी नही बिकती, उसके पार्ट्स अलग अलग कर कर के बेचता है। लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। आरोपी के पास से दो स्प्लेंडर बाइक, एक स्कूटी व बाइको के खुले पार्ट्स बरामद किये गये। पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, एसआई उमेश कुमार, मनोज गैरोला व सिपाही रविंद्र राणा, राजेश शामिल थे।
रिपोर्टर — मो.जावेद मलिक