देहरादून।

जरा याद करो कुर्बानी …के उद्देश्य को सार्थक करते हुए सम्मान एवं सलाम राष्ट्रीय फाउंडेशन ने आईआरटीडी आडिटोरियम, देहरादून में अवार्ड कार्यक्रम 2022 का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा मंच पर उपस्थित थे।

फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक झा ने बताया, कि संस्था द्वारा ये 7 वाॅ आयोजन है, इससे पहले राजधानी दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में भी शहीद वीर सैनिकों के परिजनों को स्मृति चिन्ह व आर्थिक सहायता प्रदान की गई। देहरादून के इस कार्यक्रम में करीब 28 परिजनों,12 समाजसेवियों और अधिकारियों तथा 2 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। दिल्ली से आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा व राजीव निशाना तथा आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड और प्रोफेसर एमपीएस बिष्ट को भी विशेष रुप से सम्मानित किया।

इस अवसर पर शहीद सपूतों के परिजनों को संबोधित करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सरदार गुरमीत सिंह ने कहा,कि देवभूमि उत्तराखंड के घर-घर में देश के सैनिक जन्म लेते हैं और ये ही सैनिक देश की रक्षा करते करते वीरगति को प्राप्त होते हैं, ऐसे वीर सपूतों को याद कर उनके परिवार को समय समय पर सम्मानित करने और उन परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए मैं सम्मान एवं सलाम फाउंडेशन का आभारी हूं। श्री सिंह ने कहा,कि मेरा स्वयं की जीवन फौज में बीता है और मैं सैनिकों के दुख दर्द को भलीभांति जानता हूं, इसलिए शहीदों के परिवारों में जब भी मेरी जरुरत पडेगी, मेरे दरवाजे चौबीसों घंटे उनके लिए खुले रहेंगे। कार्यक्रम में कई शहीदों की वीरांगना की आंखें भी भर आई। इस मौके पर एवीएम एस.के.शर्मा, सेवानिवृत्त सीडीआर पी.सी.दास, मनोज ठाकुर, विजय शर्मा, एस.के.भाटी, मो.हसीन, मो.रिजवान, सुधीर कुमार भाटी, राजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉 सचिन गुप्ता बोले समाज में फुट डालने का काम कर रहे है भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *