देहरादून

पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सरकार को दी आन्दोलन की चेतावनी

देहरादूनः पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे का मामला अब दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है। अब पुलिसकर्मियों के परिवार वालो ने उत्तराखण्ड सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पुलिस परिजनों ने उत्तराखण्ड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे 4600 रुपए नहीं किया जाता है और उसका शासनादेश जारी नहीं करती है तो वो दिन दूर नही जब हमे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। परिजनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वो हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खट खटाएगे व दिल्ली के जंतर मंतर पर जाकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। पुलिसकर्मियों के परिजनों का कहना है कि राज्य सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करने से पीछे हट रही है।

उन्होंने सरकार के उपर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि घोषणा के बाद भी अभी तक पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 4600 रुपए नहीं किया गया जिससे पुलिस परिजनों में भारी आक्रोश व नाराजगी है। उन्होंने कहा कि बगैर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के प्रदेश के कोई मंत्री घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं, पुलिसकर्मी लगातार अपने कर्तव्यों का पालन करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार ग्रेड-पे न बढ़ाकर उनका उत्पीड़न कर रही है।
पूर्व में उत्तराखंड सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए 4600 ग्रेड पे (Uttarakhand Police Grade Pay) की घोषणा की थी। यह भी आश्वस्त किया था कि जल्द ही इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे नहीं बढ़ाया गया है और ना ही इसका जीओ जारी किया गया है। इतना ही नहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा उठाया गया।  इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के परिजनों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी, लेकिन मामले पर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। अब सरकार के इस रवैये को देखते हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। उन्होंने सरकार के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया और एक हफ्ते बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *