रुड्की
मोः जावेद मलिक
कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर निवासी एक युवक का शव रूडकी क्षेत्र मे रेलवे पटरी पर पड़ा मिला। घटना के बाद परिवार मे कोहराम मच गया। वही पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।
बताया गया है की कलियर थाना क्षेत्र के निवासी निवासी माजिद अली पुत्र इमरान 17 वर्ष जो कक्षा-11 का छात्र है, आज सुबह अपने घर से मामूली कहासूनी के बाद निकला था। कुछ देर बाद जीआरपी पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी कि उनके बेटे का शव सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोड़ा खटका मे रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। इस सूचना से परिवार मे कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है। बताया गया है कि छात्र का गांव की ही एक छात्रा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक छात्रा के परिवार वालों को लग गई थी। उन्होंने इसका विरोध किया। मृतक और छात्रा एक ही कॉलेज हो पढ़ने के लिए धनौरी जाया करते थे। मृतक तीन माह से अपने जीजा के पास जलालपुर मे रह रहा था। किशोर की मौत के बाद से उसके परिवार वालों ए कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मृतक की मौत की जाँच मे जुटी हुई है।
रिपोर्टर – मौ. जावेद मलिक
