हरिद्वार
राजकुमार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 26 सितंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना आज 28 सितंबर को होगी। मतगणना न्याय पंचायतवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। ब्लॉकों में होने वाली मतगणना पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।
बिना पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं कर पाएगा।
सोमवार को हरिद्वार जिले के छह ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रत्याशियों के चयन के लिए मतदान हुआ। मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी।
हरिद्वार जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय के मुताबिक मतगणना ब्लॉकों में होगी, जबकि वोटों की गिनती न्याय पंचायतवार होगी। सभी छह ब्लॉकों के वोटों की गिनती के लिए 280 टेबल लगाए गए हैं। सबसे अधिक 80 टेबल बहादराबाद ब्लॉक और सबसे कम 18 टेबल खानपुर ब्लॉक में लगाई गई हैं।
पंचायत प्रतिनिधि पद उम्मीदवार
ग्राम प्रधान 318 2070,
जिपं सदस्य 44 462,
क्षेत्र पंचायत सदस्य 221 1535,
ग्राम पंचाय सदस्य 3722 4684,
जिला पंचायत सीटों के लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया तो जिला पंचायत कार्यालय में हुई, लेकिन मतगणना ब्लॉक मुख्यालय में होगी। हालांकि, चुनाव परिणाम की घोषणा जिला पंचायत कार्यालय से की जाएगी।
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन प्रक्रिया ब्लॉकवार की गई। जिला पंचायत सदस्य की नामांकन प्रक्रिया से लेकर चुनाव चिन्ह आवंटन करने तक का कार्य देवपुरा स्थित जिला पंचायत कार्यालय में किया गया लेकिन अब जिला पंचायत के लिए हुए मतदान की मतगणना भी ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के साथ ही संबंधित ब्लॉकों में की जाएगी।
ब्लॉकों से जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर मतगणना के आंकड़े जिला पंचायत कार्यालय भेजे जाएंगे। यहां से जिला पंचायत के चुनाव अधिकारी व्रिजेश तिवारी ही जिला पंचायत सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।
हालांकि जिला पंचायत के प्रत्याशियों की ओर से तैनात किए गए मतगणना अभिकर्ता मिले वोटों की गिनती करने के बाद हार जीत का निर्णय कर लेंगे।
28 सितंबर को न्याय पंचायतवार मतगणना शुरू की जाएगी। जिले के सभी मतगणना स्थलों पर भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। यदि कोई भी शरारती तत्व मतगणना कार्य को प्रभावित करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– विनय शंकर पांडेय, जिला निर्वाचन अधिकारीहरिद्वार