लखनऊ/कानपुर। प्रदेश के कानपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नवीन नगर इलाके में कूड़ा घर के पास गाय के मुंह में कथित तौर पर बम फटने से उसका जबड़ा फट गया। हादसे की जानकारी पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और घायल गाय को इलाज के लिए रायपुर में स्थित एनिमल अस्पताल में भर्ती कराया गयाः साथ ही काकादेव थाने में एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
जख्मी हालत में एक गाय का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा, हरकत में आई पुलिस ने तुरंत नगर निगम को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर निगम टीम एंबुलेंस के माध्यम से गाय को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि एक गाय कूड़े के पास घायल अवस्था में पाई गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम की सहायता से गाय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच की जा रही है क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
एसपीसीए के इंचार्ज डॉ. राजेंद्र का कहना है कि गाय को अत्यंत जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया था, उसे फौरन एंटी बायोटिक के साथ ही एनेल्जेसिक दिया गया। इसके अलावा डेक्सामेथासन इंजेक्शन भी दिया गया है। अस्थाई तौर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है, अब गाय के जबड़़े का ऑपरेशन किया जाएगा। जबड़े का अधिकांश हिस्सा उड़ चुका है। डॉ. राजेंद्र के अनुसार, ऐसा लगता है कि कूड़े के ढेर में गाय भोजन तलाश रही थी और इस वक्त उसके मुंह में बम चला गया होगा।
गाय के जबड़े का अधिकांश हिस्सा विस्फोट से उड़ा
गाय के जबड़े में बम फटने के बाद वह लथपथ हो गई। इस बीच लोगों ने गाय की फोटो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित की। प्रसारित तस्वीरों को देख लोग मानवता को शर्मसार करने जैसी तमाम बातें लिख रहे हैं। दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। गाय के जबड़े में आई इस चोट के बाद तमाम संगठनों के द्वारा भी नाराजगी जाहिर की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग हो
विजिलेंस टीम की बड़ी कार्यवाही, ज्वालापुर तहसील में कानूनगो रजिस्टार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार