आरोपितों के कब्जे से चकरी व नकदी बरामद
हरिद्वार
कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत झुग्गियो मे कसिनो जुआ चला रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने नगदी व चक्री समेत धर दबोचा
पकडे गए 2 आरोपी पंजाब व दिल्ली के बताए जा रहे है जबकि तीसरा आरोपी स्थानीय है। तीनों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नशा व सट्टा जुए के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान मे लगातार आरोपियों की धर पकड की जा रही है रोडी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ललतारौ पुल के पास झुग्गियो में जुआ सट्टे का काम चल रहा है। इसी सूचना पर चौकी प्रभारी ने झुग्गियो में छापेमारी की कार्यवाही की। पुलिस टीम को देख युवको ने भागने की कोसिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा । झुग्गी से लकडी की बाक्स में बनाई गई चकरी बरामद हुई आरोपियो ने पूछताछ मे अपने नाम यशपाल चौटाला उर्फ अन्नू चौटाला पुत्र सतपाल चौटाला निवासी मेला बाल्मीकि बस्ती हरिद्वार, पंकज पुत्र रमेश चंद्र निवासी औच्छा मैनपुरी उत्तर प्रदेश (हाल निवासी भजनपुरा दिल्ली) व प्रिंस पुत्र कमल कुमार इंदिरा कालोनी हकीमागारे अमृतसर पंजाब (हाल निवासी ललतारो पुल हरिद्वार) बताया । आरोपितों के कब्जे से पांच हजार रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद हुई । पकडे गए आरोपितों ने खुलासा किया कि वह चकरी में जुआ खिलाते थे। जुआ खेलने दिल्ली व पंजाब से भी युवक आते थे। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया हैं
