रुड़की।अर्जून धारीवाल
रुड़की निवासी थोक व्यापारी से लूट करने के 4 आरोपियों को लूटे गए 5 लाख रुपए, दो तमन्चे व 4 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाईकिले भी बरामद की है।
रुड़की तहसील स्थित एसपी देहात कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि राहुल गर्ग पुत्र रविन्द्र कुमार गर्ग निवासी सोनालीपुरम कोतवाली रुड़की (थोक विक्रेता) के द्वारा तहरीर दी गई थी कि वह 13 अक्टूबर को मंगलौर बाजार से अपने बेचे हुये सामान के रुपये करीब 8 लाख रुपये मंगलौर के दुकानदारो से लेकर रुड़की अपने घर जा रहा था तो जैसे ही वह अब्दुल कलाम चौक फ्लाई ओवर के पास पहुंचा तो तीन बाईक सवार बदमाशो द्वारा डण्डा दिखाकर उससे उसके रुपयो का बैग लूटकर भाग गए थे।
मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए टीमों का गठन किया। गठित की गई टीमों ने सर्विलांस एवं मुखबिर की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की इसके साथी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी एकत्र किए। वहीं एक टीम द्वारा कस्बा मंगलौर के सभी कर्मियों व आस पास के क्षेत्रो के समस्त सेल्समैनो का नाम एकत्र कर उनसे पूछताछ की गई। सीसीटीवी के अवलोकन से घटनास्थल के आस पास लगी कैमरो मे एक मोटर साईकिल डिस्कवर रंग काला पर 2 संदिग्ध व्यक्ति वादी के आस पास घूमते दिखाई दिये l करीब 40-50 कैमरो के अवलोकन पर उक्त काली डिस्कवर सवार दोनो व्यक्तियो की संलिप्पता दिखाई देने लगी जिसके पश्चात सीआईयू टीम से सर्विलांस की सहायता ली गई साथ ही साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एंव थाना क्षेत्रान्तर्गत पांच मुख्य स्थानो पर सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया ।
जिसके फलस्वरुप आज पुल पटरी के पास से मुखविर की सूचना पर दो युवकों फिरोज उर्फ बन्टी ,आजम को डिस्कवर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी में दोनो के पास से दो तमन्चे व 4 जिन्दा कारतूस भी मिले। आरोपियों ने लूट की घटना का इकबाल कर तथा अपने तीन अन्य साथियो दानिश पुत्र मुज्जफर , दानिश पुत्र जाबिर व झगडा पुत्र इरशाद का नाम भी बताया। आरोपियों की निशानदेही पर कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा वादी राहुल गर्ग का बैग, उसमे रखे कागजात व कुल 2 लाख 60 हजार रुपये भी बरामद किये। पूछताछ के आधार पर मंगलौर हरिद्वार हाईवे पीरपुरा के पास से दानिश पुत्र मुज्जफर व दानिश पुत्र जाबिर निवासीगण घोडेवाला थाना बहादराबाद हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त केटिएम डियूक व कुल 2 लाख 40 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी फिरोज ने बताया कि मेरे पिताजी अशरफ का चिप्स , कुरकुरे की सप्लाई का काम है तथा वह रुड़की मंगलौर आदि स्थानो पर सप्लाई किया करते है वह भी दुकानदारो से रुपयों को लेने मंगलौर जाता रहता है। रुड़की के थोक विक्रेता राहुल गर्ग जिनका टाफी, बिस्कुट , चिप्स आदि का कारोबार है।वह प्रत्येक बृहस्पतिवार /जुम्मे रात को करीब 7 -8 लाख रुपये लेने मंगलौर आते है जिस कारण लालच आ गया और फिरोज ने यह बात अपने साथी आजम को बताई। फिर दोनो ने यह बात अपने तीन साथियो दानिश पुत्र मुज्जफर, दानिश पुत्र जाबिर ,झगडा पुत्र इरशाद को बताई। फिर पांचो ने लाला राहुल से लूट की योजना बनाई योजना के अनुसार घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश किया है वहीं इसके साथ ही फरार आरोपी झगडा पुत्र इरशाद निवासी खडन्जा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार की तलाश जारी है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल….
1.पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी मंगलौर जनपद हरिद्वार
2. राजीव रौथाण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर
3.वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार कोतवाली मंगलौर
4. उनिरिक्षक जहांगीर अली प्रभारी सीआईयू रुड़की जनपद हरिद्वार
5. उप निरिक्षक मनोज गैरोला प्रभारी चौकी कस्बा मंगलौर जनपद हरिद्वार
6. उप निरिक्षक कमलकान्त रतुडी कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
7.उप निरिक्षक अकरम अहमद कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार 8.उप निरिक्षक मनोज कठैत कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
9.उप निरिक्षक भगतदास कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
10.उप निरिक्षक यशवीर नेगी प्रभारी चौकी नारसन थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार
11.हैड कांस्टेबल पवन बडोनी कोतवाली मंगलौर
12.कांस्टेबल उत्तम कोतवाली मंगलौर
13.कांस्टेबल रविन्द्र राणा कोतवाली मंगलौर
14. कांस्टेबल अरविन्द कोतवाली मंगलौर
:- सीआईयू टीम में
1. हैड कांस्टेबल अहसान अली
2. हैड कांस्टेबल सुन्दर
3. कांस्टेबल अशोक
4. कांस्टेबल कपिल
5. कांस्टेबल महिपाल
6. कांस्टेबल सुरेश रमोला
7. कांस्टेबल वसीम
8. कांस्टेबल रविन्द्र खत्री
हरिद्वार – डामकोठी में नदी तल खनिज निष्कर्षण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई
