अधिकारियो की लापरवाही से सरकार को लगता है लाखों का चुना

हरिद्वार- मामला बहादराबाद क्षेत्र मे रघुनाथ मॉल के पास बह रहे सिचाई विभाग के नाले का है जहा पर कालोनी स्वामी ने सिचाई विभाग के नाले पर अवेध कब्जा कर रातो रात पुलिया का निर्माण कर लिया इस बारे में जब सिंचाई विभाग हरिद्वार (उत्तराखंड) से बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए यह बात कह दी की उत्तराखंड और यूपी के बंटवारे के समय में हरिद्वार जिले के सभी नाले रबझाए यूपी सरकार के अंडर में चले गए थे मगर जब इस संबंध में सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश कार्यालय रुड़की मैं बात की गई तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह नाले और रबझाए अभी भी उत्तराखंड सरकार के अधीन ही है दोनों विभाग पल्ला झाड़ते हुए एक दूसरे पर बात डाल रहे हैं जिसका फायदा कॉलोनाइजर उठा रहे हैं
या यह कहें कि कुछ विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से व मोटी रकम वसूल कर सिंचाई विभाग के नालों पर कब्जा कर अतिक्रमण करवाया जा रहा है यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है विभाग की मिलीभगत हो या कार्यों में अनदेखी लेकिन सरकार को सिंचाई विभाग की वजह से लाखों का चूना लग रहा है सिंचाई विभाग के नाले पर पुलिया निर्माण करने में परमिशन लेनी होती तो सरकार को राज्सव का लाभ मिलता लेकिन सरकार को मिलने वाला फायदा अधिकारियों तक सिमट कर रह गया ऐसी परिस्थिति में शासन स्तर पर विभाग की जांच होनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *