उत्तरकाशी
रिपोर्टर- j.p पहाडी
(लापता युवती के शव का कंकाल बरामद, जमकर हो रहा बबाल )
पुरोला थाना पुलिस को तीन माह से गायब युवती के शव का कंकाल मिला,नौगांव से लापता युवती का कंकाल मिलने के बाद परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने नौगांव चौकी पर जाम लगा कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा।
ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लिया जाता, तो युवती की जान बचाई जा सकती थी।गत तीन माह पूर्व नौगांव से बागपत हरियाणा निवासी सोमदेव पुत्र एलम चंद ने नगर पंचायत नौगांव से अपनी भतीजी को अगवा किया था। जिसकी लिखित तहरीर पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा सही खोजबीन शुरू नहीं की गई, कल गिरफ्तार आरोपी मौसा सोमदेव की निशानदेही पर देर शाम युवती के शव का कंकाल बैराट खाई कालसी मार्ग पर पत्थरों के नीचे से बरामद किया गया।
जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी। लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर देहरादून यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों का कहना है कि समय रहते अगर पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लिया जाता तो युवती की जान बचाई जा सकती थी।
छोटे बच्चो का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे, नाबालिग बच्ची से भी किया था बलात्कार।
