हरिद्वार 

राजकुमार

हरिद्वार पुलिस के लिए बड़ी सफलता के तौर पर देखे जा रहे शातिर बच्चा चोर प्रकरण में अभियुक्त मौहम्मद मुस्ताक कादरी से हुई पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा लक्सर निवासी किशोरी को होटल में ले जाने तथा होटल स्टाफ द्वारा बिना आईडी लिए ही आरोपी/अभियुक्त को कमरा दिए जाने सम्बन्धी तथ्य सामने आने पर एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए होटल स्वामियों और मैनेजरों को स्पष्ट लहजे में चेताया गया उन्होंने कहा कि जनपद में भविष्य में कभी भी महिला या अन्य गंभीर प्रकृति का अपराध प्रकाश में आता है और विवेचना में यह पता चलता है कि कुछ घंटे के लिए बिना ID लिए कमरा दिया* गया था तो संबंधित *मैनेजर और मालिक को अपराधिक साज में शामिल मानते हुए कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।बेहतर यही हैै  कि आप सभी नियम कायदे में रहें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *