रेपोर्ट: राजकुमार

लक्सर खंड विकास कार्यालय में तैनात उप कार्यक्रम अधिकारी ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार, सहायक खंड विकास में तैनात सहायक रोजगार लाखन सिंह और कनिष्ठ अभियंता संतोष धारीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कारण
दरअसल लक्सर क्षेत्र के मुड़ाखेडा खुर्द गांव में पिछले दिनों मनरेगा के तहत किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू किया गया था। जिसमे गांव के ही कुछ लोगो द्वारा पाईप लाईन कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी।

जिस पर लक्सर एसडीएम के आदेश पर इस मामले की विभागीय जांच कराई गई जिसमे जांच में बड़ी अनियमितता सामने आई। गांव में सिंचाई के लिए पाइप लाइन डालने के नाम पर अधिकारियों द्वारा लाखों रुपए का पेमेंट ट्रांसफर किया गया जबकि धरातल पर सिंचाई पाइप लाइन बिछाने का कार्य हुआ ही नहीं था जांच में यह भी सामने आया कि अधिकारियों द्वारा दो मृत व्यक्तियों के नाम पर भी भुगतान कर सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया।

खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार)ने इसका संज्ञान लेते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर अब लक्सर खंड विकास कार्यालय में तैनात उप कार्यक्रम अधिकारी द्वारा तत्कालीन तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि तीन आरोपी अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

बरेलीः ड्यूटी पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *