राजकुमार।

ज्वालापुर:

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेगुलेटर पुल के पास स्थित बिजली घर मे बिजली ठेकेदार व बिजली कर्मियों के द्वारा पार्टी की जा रही थी जिसके ठेकेदार पुलकित पुत्र वीरेंद्र निवासी झवरेडी थाना झबरेड़ा हरिद्वार द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से नशे में हवाई फायर किया जिसकी आवाज सुनकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मय चेतक कर्म गणों के पहुंचे रिवाल्वर से बारूद की गंध होना पाया गया जिसमें पुलकित के द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर का दुरुपयोग करना पाया गया।

इस संबंध में थाना ज्वालापुर पर पुलकित के विरुद्ध 30 आयुध अधिनियम का मुकदमा लिखा गया है पुलकित व उसके साथ पार्टी मना रहे बिजली विभाग के कर्मचारी 1. राजेश कुमार पुत्र मदनलाल निवासी टिवडी थाना रानीपुर 2. वरुण पवार पुत्र सुरेंद्र पवार निवासी पथरी पावर हाउस बहादराबाद हरिद्वार 3. पंकज पुत्र जगपाल निवासी उदय विहार जगजीतपुर कनखल हरिद्वार 4. अमित कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी शिव मील बहादराबाद हरिद्वार को सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने के आरोप में 81 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया मेडिकल परीक्षण में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई देर रात सभी को जुर्माना कर रिहा किया गया रिवाल्वर जप्त की गई है जिसको परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

बरामदगी का विवरण।
01 रिवाल्वर (लाइसेंसी)
पुलिस टीम
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल
2-का0890 हेमंत रोहित
3.का429 कृष्ण कुमार

एसएसपी हरिद्वार एक्शन मोड में, स्पा सेंटरो पर लगातार कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *