उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो की मौत हुई है. जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्नाव: जनपद में रविवार देर रात बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसके चलते चाचा और भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गहर पुरवा निवासी शिवपाल और उनके भतीजे संजय दोनों रविवार को दवा लेने अरौल कानपुर गए थे। दवा लेने के बाद चाचा और भतीजा साइकिल से वापस अपने घर आ रहे थे। जबकि जनपद आगरा के कस्बा औऱ थाना सिकंदरा निवासी प्रमोद जादौन और उसका भाई भूपेंद्र सिंह जादौन और आगरा के मोहल्ला राजीव नगर निवासी सुरेश चंद बघेल तीनों कार से अपने घर वापस जा रहे थे, तभी रविवार को देर शाम आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार चाचा भतीजे को रौंद दिया। हादसे में साइकिल सवार शिवपाल और उसके भतीजे संजय की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि प्रमोद जादौन, भूपेंद्र सिंह जादौन और सुरेश चंद बघेल तीनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम ने घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने प्रमोद जादौन और भूपेंद्र सिंह जादौन दोनों भाइयों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. साथ ही दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि शिवपाल की तीन पुत्रियों का विवाह हो चुका है. जबकि तीन पुत्रियों सोनम, शिवानी व शालू अभी अविवाहित हैं. उसका एक 6 वर्षीय मूक बधिर दिव्यांग पुत्र श्याम है।जबकि भतीजा मृतक संजय अविवाहित है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तम शुगर मिल में सुशील राठी ने फीता काटकर किया पेराई सत्र का शुभारंभ।
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 68 के नजदीक उस समय एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार सब्जियों से भरी हुई डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित होते हुए पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और डीसी में सवार तीन लोग केबिन में ही फंस गए। घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस और यमुना एक्सप्रेस वे सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद डीसीएम का केबिन काटकर 3 लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बिना आईडी होटल में कमरा दिया तो होटल मालिक व मैनेजर पर होगी सख्त कार्यवाही
