ज्वालापुर:
राजकुमार।
क्षेत्र की जनता के लिए सरदर्द बने तीन झप्पटामार को ज्वालापुर पुलिस ने दबोच लिया है।
आपको बता दे की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को वादी संदीप चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी सीतापुर के द्वारा लिखित सूचना दी कि दिनांक 25/08/22 सीतापुर शिव मंदिर के पास से तीन अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्तियों द्वारा वादी के हाथ पर हथियार से वार कर मोबाइल फोन ओप्पो व ₹12500 छीन कर भाग गए जिसके आधार पर धारा 394 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
क्षेत्र में मोबाइल/स्नैचिंग की घटनाओं को देखते हुए घटना के तत्काल अनावरण करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया जिस के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को तत्काल घटना के अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर आर के सकलानी द्वारा उप निरीक्षक सुनील रमोला के नेतृत्व में घटना का खुलाशा करने के लिए टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करते हुए मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तो गुरप्रीत, आकाश,व सागर निवासी गण बादशाहपुर थाना पथरी हरिद्वार को छीने गए मोबाइल ओप्पो तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी टीवीएस जूपिटर नंबर UK08AY 2854 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 411- 34 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
बरामदा माल
1.एक अदद मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी
2. स्कूटी टीवीएस जूपिटर नंबर UK08AY.2854
▪️▪️ नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. गुरप्रीत पुत्र विजय सिंह निवासी बादशाहपुर थाना पथरी हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
2. सागर पुत्र बबलू निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष
3. आकाश पुत्र अमर चंद निवासी भोगपुर थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
▪️▪️ पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक सुनील रमोला
3- कांस्टेबल 768 वीरेंद्र चौहान
4- कॉन्स्टेबल1360 नरेंद्र राणा
संतान प्राप्त करने के चक्कर में महिला ने बच्चे की हत्या कर पिया खून, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा।
