उत्तराखण्ड/लाल कुआं।
हेम भट्ट।
हल्द्वानी- मंडी समिति के कर्मचारी ने दो कथित पत्रकारों पर बदतमीजी और पत्रकारिता के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए उनसे अपनी जान के खतरे की आशंका जताई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोतवाली लालकुआं में दी गई तहरीर में मण्डी सहायक कृषि उत्पादन मण्डी समिति हल्द्वानी में तैनात कर्मचारी संजीव कुमार पाठक ने बताया है कि वह मंडी समिति की ओर से अधिसूचित जिन्स लकड़ी के व्यवसाय पर मण्डी समिति को प्राप्त होने वाले मण्डी शुल्क सरकारी राजस्व की वसूली के लिए लालकुआं क्षेत्र में तैनात किया गया है।
20 दिसंबर यानी बुधवार को शाम लगभग 7:30 बजे वह लालकुआं क्षेत्र में किच्छा रोड पर नर्सरी के पास प्रकाश ढाबे पर वन निगम डिपो से लकड़ी क्रय कर ले जाने वाहनों से मण्डी समिति को प्राप्त होने वाले सरकारी राजस्य मण्डी शुल्क की वसूली हेतु मण्डी समिति को रोकड रसीद ( प्रपत्र -7 ) जारी कर रहा था।
इसी बीच कुछ स्थानीय लोग उसके पास आए औ उस पर सड़क पर बैठकर वाहनों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाने लगे। उसने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे नही माने और उसके साथ गाली गलौच करने लगे। इनमें से दो लोग उसकी रसीदें काटते हुए वीडियो बनाने लगे। वे अपने आप को पत्रकार नरेश खत्री व जफर बता रहे थे। मना करने पर वे उससे 25हजार रुपये की रिश्वत मांगने लगे। इस बबाल के बीच सरकारी कार्य में बाधा आई और मंडी समिति को राजस्व की हानि हुई। उसका कहना है कि वे लोग उसे धमकाते हुए चले गए। संजीव पाठक ने आगे भी उन लोगों से अपनी जान को खतरा बताया
