बागेश्वर/उत्तराखण्ड 

ब्यूरो रिपोर्ट

थाना कपकोट पुलिस ने 10000 के इनामी बदमाश को इंदौर (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है

आपको बता दे कपकोट पुलिस के लिए सरदर्द बने 10000 के इनामी बदमाश कैलाश सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी ग्राम जारती थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को गठित पुलिस टीम द्वारा S.I विवेक चंद्र, हेड कांस्टेबल प्रकाश शर्मा, हेड कांस्टेबल केदार सिंह ने थाना राजेंद्र नगर जिला इंदौर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है बदमाश पर धारा 323,427, 504, 506 मे मुकदमा दर्ज है और पिछले काफी समय से फरार चल रहा था, S.I विवेक चंद्र की कार्यशैली से खुश होकर SHO कपकोट ने उनकी पीठ थपथपाई
*सूत्र:* वर्ष 2020 में हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली में भी S.I विवेक चंद्र अपनी सेवा दे चुके है ज्वालापुर कोतवाली में भी तेज तर्रार S.I विवेक चंद्र ऐसे कई अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं वर्ष 2020 मैं भी 5000 हजार के ईनामी बदमाश रिजवान को रक्सौल से गिरफ्तार कर लाया गया था
पुलिस द्वारा इनामी बदमाश को न्यायलय मे पेश करने की तेयारी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *