नागल
एसडी गौतम
थाना क्षेत्र के गांव लाखनौर में एक मकान में आग लगने से अंदर पड़े सो रहे एक युवक की मौत हो गई।
थाने में दी तहरीर में मृतक के भाई रजनीश कुमार के अनुसार अंकुर पुत्र सूरजभान 22 वर्ष निवासी गांव लाखनौर थाना नागल जिला सहारनपुर अपने मकान में सोया हुआ था कि रात्रि करीब ढाई बजे अचानक उसके मकान में आग लग गई जिससे वह झुलस गया तथा मकान के अंदर धुंआ जमा हो जाने के कारण बेहोश होकर गिर पड़ा। घर के अंदर से आग व धुंआ उठता देख पड़ोसी लोकेश ने अंकुर के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अंकुर के परिजनों ने मकान के दरवाजे को तोड़कर बेहोशी की हालत में अंकुर को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक बेहद गरीब था और कच्चे मकान में रहकर ही मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालता था। थाना निरीक्षक सूबे सिंह यादव ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह ने मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया।