मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट। उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की वर्षा की संभावना तो वही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है
मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 24-25 जनवरी तक वर्षा एवं बर्फबारी होगी। इसके लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने समस्त अधिकारियों के साथ ही अधीनस्थ कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाने के भी निर्देश दिए।

भीम आर्मी के सदस्यता सम्मेलन में राजू पहलवान बने ब्लॉक अध्यक्ष।
