रहमान अली/नईम खान।
मुरादाबाद।
सोनकपुर थाने में तैनात दो महिला सिपाहियों को गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क हादसे में रौंद दिया , हादसे में दोनों महिला सिपाहियों के शहीद होने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया, वही साथी सिपाहियों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े, सोनकपुर थाने में तैनात दोनों महिला सिपाहियों के शव को पोस्टमार्टम के बाद डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमराज मीणा, समेत अनेक अफसरों ने पुलिस लाइन परिसर में गमगीन माहौल में सलामी देकर अंतिम विदाई दी।
आपको बताते चले कि दोनों महिला सिपाही नुमाइश से ड्यूटी कर के लौट रही थी सोनकपुर थाने, तभी अचानक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी पर सवार दोनों महिला सिपाहियों को कुचल दिया।
सोनकपुर थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि महिला कांस्टेबल मीनू व सविता की ड्यूटी रविवार को बिलारी थाना क्षेत्र में थी, ड्यूटी के बाद दोनों महिला कॉन्स्टेबल स्कूटी पर सवार होकर वापस सोनकपुर थाने लौट रही थी, रात के करीब 1 बजे सिरसी से बिलारी की ओर जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने महिला पुलिसकर्मियों की स्कूटी को रौंद दिया, ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से सिपाही मीनू और सविता की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थाना सोनकपुर प्रभारी तेजवीर सिंह मौके पर पहुंचे, दोनों महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो जाने पर शव का पंचनामा भरकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, दोनों महिला सिपाहियों की भर्ती 2 जून 2021 को हुई थी,और 10 जनवरी 2022 को थाना सोनकपुर में ड्यूटी ज्वाइन की थी।
दोनों महिला सिपाहियों की मौत हो जाने से पूरे मुरादाबाद पुलिस परिवार में एक शोक की लहर बनी हुई है और दोनों महिला सिपाहियों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक फाइल फोटो
मातृ सदन हरिद्वार में गंगा, हिमालय और उत्तराखंड बचाने हेतु 3 दिवसीय सेमिनार का दूसरा दिन, प्रथम सत्र
