ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान के संस्थापक एवं निर्देशक ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा जी ने बतलाया है की 30 मार्च 2023 को राम नवमी का त्योहार मनाया जाएगा,हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है,इस दिन भगवान राम के साथ मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा होती है, हिंदू धर्म में राम नवमी के पर्व का विशेष महत्व है,इस साल राम नवमी पर अत्यंत दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है, इन शुभ योग के कारण धन, व्यापार, नौकरी और भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. श्रीराम और बजरंगबली की कृपा बरसेगी, वही 31 मार्च को कटेगी जयंती एवं मनेगा विजयादशमी का पर्व!

ये मंत्र का जाप लाभकारी होगा!
ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम, लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम। श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे, रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः।
——————-
ॐ रामभद्राय नम: प्रभु श्रीराम के इस मंत्र को 108 बार जपना चाहिए. इस मंत्र को जपने से बाधाएं दूर होती हैं. इससे आपको श्रीराम की कृपा मिलती है और आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी!

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने किया चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *