रुड़की। अर्जून धारीवाल
तीन दिन से लापता बैंक कर्मी विक्रम सैनी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में तेजी से जांच चल रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर निवासी 40 वर्षीय विक्रम सिंह जो कि एसबीआई मुख्य शाखा में कार्यरत थे वह नौ अप्रैल की शाम से लापता है। परिजनों के अनुसार उनके पास 9 अप्रैल की शाम फोन आया था और वह घर से निकले थे लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन कर तीन लोगों का नाम लेते हुए प्रताड़ित करने की बात कही थी। इसके साथ ही 10 अप्रैल की सुबह विक्रम की बाईक सोलानी पार्क के समीप नहर किनारे लावारिस स्थिति में मिली थी। पुलिस मामले की जांच जुट गई थी वहीं उन लोगों से पूछताछ भी की जिनके नाम विक्रम की बहन द्वारा बताए गए। लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी लापता बैंक कर्मी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
वहीं ग्रामीण और परिजनों के आलावा दर्जनों लोग तीन दिन से लगातार कोतवाली में जुटे हुए हैं। अब पुलिस ने गुमशुदा बैंक कर्मी के भाई प्रदीप सैनी की तहरीर पर तीन लोगों जिसमें वीरेंद्र कुमार गुप्ता निवासी आवास विकास रुड़की, अशोक कश्यप निवासी न्यू आदर्श नगर रुड़की और पप्पू के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी बीएल भारती का कहना है कि हर स्तर और पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है कॉल डिटेल के आधार पर मामले में पड़ताल आगे बढ़ाई गई है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।