मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे में स्थित बस स्टैंड पर बस में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया विवाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए उन्हें जेल भेज दिया है
दरअसल मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल में स्थित बस स्टैंड पर बस में सवारी बैठाने को लेकर एक पक्ष के नरेशपाल पुत्र खजान सिंह व अभिनव पुत्र सतेंद्र निवासी मौहल्ला क़ानूनगोयान व दूसरे पक्ष के दीन आलम पुत्र सगीर निवासी निरधना व अन्य के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हो गई मारपीट की सूचना मिलते ही चरथावल कस्बा इंचार्ज संजय आर्य मौके पर पहुंचे तथा मौके से तीन व्यक्तियों नरेशपाल पुत्र खजान सिंह व अभिनव पुत्र सतेंद्र निवासी मौहल्ला क़ानूनगोयान व दीन आलम पुत्र सगीर निवासी निरधना को पकड़कर थाने ले आई पुलिस ने पकड़े गए तीनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया है।
देहरादून – दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर डाली डकैती
