मेरठ /परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
थाना क्षेत्र परीक्षितगढ़ के ग्राम आलमगीरपुर बढ़ला निवासी प्रधान दर्शन सिंह का छोटा बेटा अनमोल जो कक्षा 10th में पड़ता है सोमवार को अपने दोस्तों के साथ प्रैक्टिकल दिलाने माछरा चला गया था युवकों ने बताया कि अनमोल गन्ने के खेत में घुस गया तथा तमंचे से गोली मार ली
(मर्तक फाईल फोटो)
इससे घबराकर युवकों ने अपने परिजनों को सूचना दी परिजनों ने इसकी सूचना पूर्व प्रधान दर्शन सिंह को दी मृतक के पिता ने थाना परीक्षितगढ़ पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
खनन माफियाओं ने पत्रकार की कीमत लगाई मात्र 33 रुपए 33 पैसे “पढ़ें” राजकुमार की कलम से

