हरिद्वार
ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली की शंकराचार्य चोक पुल के पास नहर मे एक लड्की बह रही है सूचना पर पहुची पुलिस ने प्रेम नगर आश्रम चोक से थोड़ा आगे लड्की को स्थानीय औटो ड्राईवर मनोज (टीटू)ने सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया लड्की बेहोश हालत मे थी वहा पर मौजूद ट्राफीक पुलिस कर्मियो उप निरीक्षक पंकज जोशी हमराह कांस्टेबल 79 सिकंदर चालक ड्राईवर मुकेश व होमगार्ड 2081 विजय कुमार HPTU के माध्यम से त्वरित कार्यवाही कर हर मिलाप हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देकर महिला को सकुशल बचाया गया।

पुलिस द्वारा लड़की के परिवारजनों को सूचित कर दिया गया है
महिला नाम – नीलम
पता – जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश
